Icon Shape

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना 2024

इस योजना के माध्यम से उन्हें 12वीं के बाद आगे की पढ़ाई करने के लिए 4 लाख रूपये तक का लोन प्रदान किया जाएगा, जिससे उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। इस योजना का लाभ उठाकर राज्य के छात्र एवं छात्रा उच्च शिक्षा प्राप्त कर पाएंगे।

इस योजना के शुरू होने के बाद से, बिहार के गरीब छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए किसी भी आर्थिक बाधा का सामना नहीं करना पड़ा है। इस योजना के तहत, लाखों गरीब छात्रों ने देश के प्रतिष्ठित कॉलेजों में नामांकन लिया है और अची गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।

यहाँ बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना कोर्स लिस्ट (BSCC Courses List 2024) दी गयी है, जिस कोर्स के लिए ही आपको आवेदन करना चाहिए। इसके अलावा किसी भी कोर्स में आपको अप्रूवल नहीं मिलेगी।
  • B.A, B.SC, B.COM
  • BCA, BSC IT, Computer Application, Computer Science
  • BSC Agriculture
  • BSC, BHMCT, B.Tech,
  • Hotel Management, Hotel Management In Diplopma
  • BSC Nursing
  • Bachlore of Pharmacy
  • BVMS
  • BAMS
  • BUMS
  • BHMS
  • BDS
  • GNM
  • Bachlore of Mass Communication
  • BSC In Fashion Technology
  • Bachlore Of Architecture
  • BPAD
  • BPAD
  • बीएड
  • एमएससी, एमटेक
  • बैचलर आफ फिजियोथेरेपी
  • बैचलर आफ आक्यूपेशनल थेरेपी
  • डिप्लोमा इन फूड प्रोसे¨सग, फूड प्रोडक्शन
  • डिप्लोमा इन फूड एंड विवरेज सर्विस
  • बीए, बीएससी, बीएड, इंटीग्रेटेड कोर्स
  • बीबीए
  • बीएफए
  • डिप्लोमा इन फूड, न्यूट्रीशियन, डाइटेटिक्स
  • एमबीबीएस
  • बीएल, एलएलबी
  • आलिम
  • शास्त्री
  • बीटेक, बीई, (राज्य स्तरीय शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थान में तीन वर्षीय डिप्लोमा में नामांकित)

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की पात्रता – BSCC Eligibility 2024

  • आवेदक बिहार का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक ने बिहार के किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से 10वीं/12वीं पास की होनी चाहिए।
  • आवेदक की आयु 25 वर्ष से कम होनी चाहिए।
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
  • स्टूडेंट बिहार या अन्य राज्य या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान में उच्च शिक्षा के लिए नामांकन लिया हो या नामांकन के लिए चयन किया गया हो।

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के दस्तावेज़ – BSCC 2024 Documents

  • आवेदक /आवेदिका का आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • 10वीं और 12वीं के सर्टिफिकेट एवं मार्कशीट
  • उच्च शिक्षण संस्थान में दाखिले का प्रमाण-पत्र
  • विद्यार्थी, माता-पिता और गांरटर में से सभी के 2-2 फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र
  • परिवार का आय प्रमाण-पत्र
  • आवेदनकर्ता का और उसके सह आवेदनकर्ता के दो फोटोग्राफ
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • माता-पिता के बैंक खाते का छह महिनें का स्टेटमेंट
  • मोबाइल नंबर
  • आवदेक का पहचान पत्र (आधार कार्ड, पासपोर्ट, मतदालात पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस आदि)

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन अप्रूवल की प्रक्रिया

1. Bihar Student Credit Card 2024 का लाभ लेने हेतु ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। जो भी स्टूडेंट 12वीं कक्षा (पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रम के लिए 10वीं) उत्तीर्ण हो तथा इस योजना के लिए पात्रता रखता हो, वह ऑनलाइन पोर्टल अथवा मोबाइल एप्प के माध्यम से अपना आवेदन ऑनलाइन सबमिट कर सकता है।

2. ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र द्वारा आवेदक को केन्द्र पर आने हेतु तिथि एवं समय की सूचना email एवं SMS द्वारा भेजी जाएगी।

3. निर्धारित तिथि को आवेदक अपने जिले के जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र पर आवेदन-पत्र के अनुरूप वांछित सूचना एवं शिक्षा ऋण के लिए वांछित अपनी आवेदन-पत्र की हार्ड कॉपी और सभी डॉक्यूमेंट जमा कर सकते है।

4. आवेदन की पीडीएफ प्रति पर स्व-हस्ताक्षर के उपरान्त अपना एवं सह-आवेदक का पासपोर्ट साईज का फोटो लगाकर एवं वांछित स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति सहित संसूचित तिथि/ऐच्छिक तिथि को केन्द्र पर आयेंगे। उन्हें वांछित सभी कागजातों की मूल प्रति भी साथ में रखनी होगी।

5. आवेदक को जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र के प्रवेश द्वार पर एक टोकन नम्बर दिया जाएगा, जिसके आधार पर केन्द्र के हॉल में आवेदक की प्रविष्टि होगी। आवेदक केन्द्र में प्रवेश कर प्रतीक्षा हॉल में अपने नम्बर आने की प्रतीक्षा करेंगे। आवेदक को उपलब्ध कराये गए टोकन नं० का प्रदर्शन इलेक्ट्रॉनिक प्रदर्शन बोर्ड पर किया जाएगा।

6. आवेदक अपना क्रमांक आने पर सारे मूल प्रमाण-पत्र, सभी प्रमाण पत्रों की स्वभिप्रमाणित प्रति एवं आवेदन-पत्र के पीडीएफ की हस्ताक्षरित हो प्रति के साथ निर्धारित काउंटर पर जायेंगे, जहाँ आवेदक के आधार का प्रमाणीकरण किया जाएगा।

7. मूल प्रमाण पत्र स्कैनिंग के पश्चात् आवेदक को वापस कर दिए जायेंगे तथा स्व-हस्ताक्षरित आवेदन एवं अन्य कागजातों की छायाप्रति को काउंटर पर जमा कर लिया जाएगा।

8. कागजातों के सत्यापन के उपरांत उन्हें काउंटर से एक प्राप्ति रसीद भी दी जाएगी।

9. आवेदन में किसी भी प्रकार के गलत प्रविष्टि का संशोधन उसी समय मल्टी पर्पस असिस्टेंट (एमपीए) द्वारा किया जा सकेगा।

10. काउन्टर पर एमपीए द्वारा जाँचोपरांत प्राप्त आवेदन पत्र की हार्ड एवं सॉफ्ट प्रति सहायक प्रबंधक को उपलब्ध कराई जाएगी। सहायक प्रबंधक के द्वारा आवेदक के सम्पूर्ण अर्हत्ता एवं कागजातों के उपलब्धता की सुनिश्चितता के बाद शिक्षा विभाग के द्वारा नामित नोडल पदाधिकारी की स्वीकृति प्राप्त कर आवेदन जाँच/सत्यापन हेतु थर्ड पार्टी वेरिफिकेशन एजेंसी (टीपीवीए) को ऑन-लाईन अंतरित की जाएगी।

11. ऋण स्वीकृति के उपरांत आवेदक को जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र पर बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा।

12. बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम द्वारा आवेदन की स्वीकृति किए जाने के उपरांत जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र पर उपस्थित होने हेतु आवेदक को सूचना निगम के जिला स्तरीय कार्यालय द्वारा एसएमएस तथा ई-मेल से दी जाएगी। सूचना में उपस्थित होने की निर्धारित तिथि का स्पष्ट रूप से उल्लेख होगा। निर्धारित तिथि को आवेदक के उपस्थित होने पर ऋण के डॉक्यूमेंटेशन से संबंधित कार्य का निष्पादन किया जाएगा। डॉक्यूमेंटेशन के उपरांत निगम के जिला स्तरीय कार्यालय द्वारा इसकी सूचना निगम के मुख्यालय को दी जाएगी, जहाँ से राशि आवेदक द्वारा याचित शैक्षणिक संस्थान और/अथवा आवेदक के खाते में हस्तांतरित की जाएगी।

BSCC 2024 : बिहार स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन

आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं:

मुख्य वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

होम पेज पर “New User Registration” विकल्प पर क्लिक करें। सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करें और पंजीकरण पूरा करें।

पंजीकृत उपयोगकर्ता के रूप में लॉगिन करें।

लॉगिन करने के बाद, ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें। सभी आवश्यक जानकारी, जैसे कि आपकी शैक्षणिक योग्यता, परिवारिक आय, आदि, भरें।

आवश्यक दस्तावेज, जैसे कि आधार कार्ड, मार्कशीट, पासपोर्ट आकार के फोटो, आदि, संलग्न करें।

आवेदन के साथ हार्ड कॉपी और सभी दस्तावेजों के साथ नजदीकी DRCC कार्यालय में जाएं।

DRCC कार्यालय में आपका आवेदन सत्यापित किया जाएगा और आपकी योग्यता की जाँच होगी।

यदि आप ऑनलाइन आवेदन करने में किसी भी समस्या का सामना करते हैं, तो आप अपने जिले के स्थानीय DRCC कार्यालय में जाकर भी ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।